
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । इनर व्हील क्लब दुद्धी मै रेखा श्रीवास्तव को इस बार दुद्धी को इस वर्ष तीज क्वीन का ताज से नवाजा गया है। तीज उत्सव में दुद्धी क्लब की सभी सदस्यों ने प्रतिभाग किया, वर्ष 2023 तीज क्वीन की विजेता रेखा श्रीवास्तव को क्वीन ताज से राखी जायसवाल ने

नवाजा,खेल विजेता अनुपमा जायसवाल व अमिता वर्मा रही,भजन संध्या में दिव्य भजनों की अद्भुत कड़ी रही। इनर व्हील क्लब की प्रेसिडेंट अमिता वर्मा,ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त कर शुभकामनाएं दी। क्लब सदस्यों में मनोरमा,पूजा,तारा, लता, चिन्ता देवी,कृष्णा,आभा, माधवी जायसवाल एडिटर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
