
(तौसीफ अहमद)मिर्जापुर : में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देशानुसार बरौंधा चौकी के पास स्थित पार्क का नवीनीकरण कराया जा रहा है जिसमें पार्क में बच्चों के खेलने के लिए झूला, फिसल पट्टी एवं पार्क में अन्य चीजों का नवीनीकरण कराया जा रहा है जिसमें पार्क की गंदगी को सफाई कराई जा रही है चुना, पेंट जमीन पर टाइल्स इंटरलॉकिंग की समूची व्यवस्था कराई जा रही है जिससे कि वहां पर आने वाले आम जनमानस को किसी भी प्रकार से कोई समस्या ना होने पाए और पार्क के बाहर 2 शौचालय का भी निर्माण कराया जाएगा जिससे की पार्क के बाहर गंदगी ना फैलने पाएं वहीं इस पूरे कार्य की देखभाल एसडीएम सदर चंद्रभानु सिंह के द्वारा किया जा रहा है जिसमें उनके द्वारा हर एक कार्य को खुद खड़े होकर करते हुए अच्छी व्यवस्था कराई जा रही है लेकिन वही नगर पालिका की उदासीनता सामने आ रही है नगर पालिका को कई बार कहने के बावजूद नगर पालिका के कर्मचारियों के द्वारा पार्क की सफाई नहीं की जा रही है जिस पर जिलाधिकारी महोदया को ध्यान केंद्रित करते हुए नगर पालिका के ईओ को निर्देशित करना चाहिए कि उनके कर्मचारियों के द्वारा पार्क में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था कराई जाए।