गंभीर बीमारी से जूझते हुए जाने-माने विडियो व फोटो ग्राफर ने तोड़ा दम

शक्तिनगर।सोनभद्र। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के चिल्काटांड निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू जिनकी उम्र लगभग 40 वर्ष थी वैसे तो सुरेंद्र कुमार क्षेत्र में माने जाने फोटो वीडियो ग्राफर थे जिनकी पत्नी समेत दो बेटी और एक बेटा भी है जिनका पठन पाठन सुरेंद्र कुमार द्वारा शादी विवाह समेत आप पास बसी परियोजनाओं में अपना कार्य करते हुए परिवार का पालन पोषण करते थे। पर क्या पता था सुरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू की उनकी जिंगदी कुछ इस कदर हो जायेगी की उनका हसता खेलता परिवार बिखर जायेगा और सारी जमापूजी खत्म हो जाएगा और घर में खुशी के बदले दिमागी उलझने अपना डेरा डाल देंगे। बीते लगभग पांच वर्ष पूर्व अचानक सुरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू की तबियत बिगड़ गई। इलाज और चेकप के दौरान पता चला की उन्हें बल्ड कैंसर है ऐसे में लगातार उनके शरीर में ब्लड की कमी होने लगी और इलाज के दौरान हर महीने बल्ड अपने करीबियों से मांगते रहे उनके नेक व्यवहार के कारण लोग ब्लड डोनेट करते रहे । ऐसे में लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में इलाज भी चल रहा था काफी महंगी दवाइया भी चल रही थी। हर महीने शक्तिनगर से लखनऊ जाकर इलाज कराते थे डाक्टर द्वारा ब्लड की कमी बताते तो लोग शक्तिनगर से लखनऊ जाकर ब्लड डोनेट करते थे। ऐसे में इलाज को लेकर सारी जमापुजी समेत पैसे की भी तंगी आ गई। उनके मित्रो करीबियों को इलाज की चिंता बढ़ गई जिसके कारण अपने जान पहचान वाले लोगो से जिक्र कर सहयोग की बात कही गई लोगो ने सहयोग भी किया जिसके बाद अचानक कल बुधवार को लखनऊ पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस जानकारी ने पूरे शक्तिनगर क्षेत्र समेत सोशल मीडिया पर शोक की लहर दौर पड़ी उनका मृत शरीर को शक्तिनगर लाया गया। उनके मृत शरीर को देखने और उनके अंतिम संस्कार को लेकर लोगो की भीड़ देखने को मिली।

ये भी पढ़िए