सोनभद्र : जिला ग्रामोद्योग अधिकारी श्रीमती किरन श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि जिला ग्रामोद्योग कार्यालय हेतु बिजली, पानी के साथ 4 कमरे व शौचालय की आवश्यकता है, इच्छुक मकान मालिक उरमौरा से छपका के बीच के स्थानों पर कार्यालय की स्थापना हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मो0 नं0-9580503175 पर सम्पर्क कर सकते हैं।