किसी भी सूरत में पात्रों को अपात्र ना करे जिम्मेदार – बीडीओ

ब्लॉक सभागार में आयोजित बैठक में ग्राम पंचायत में हो रहे विकास कार्यों की हुई समीक्षा

विभिन्न बिंदुआ पर दिए आवश्यक दिशानिर्देश

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र ।‌ स्थानीय ब्लॉक सभागार में बीडीओ नीरज तिवारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई जिसमें ग्राम पंचायतों में होने वाले विभिन्न कार्यों को लेकर निर्देश दिए गए एवमं प्रगति रिपोर्टों की समीक्षा की गई| बीडीओ ने ग्राम प्रधानों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में दिव्यांग शौचालय ,सीएससी सेंटर ,एसएलडब्लू व व्यक्तिगत शौचालयों की व आवास की प्रगति रिपोर्ट जानी व आवश्यक दिशानिर्देश दिए| बीडीओ ने कहा कि आवास के लिए यह ध्यान रखे कि पात्र किसी भी सूरत में अपात्र ना होने पाए|उन्होंने अमवार में विस्थापितों के लिए बनाए जा रहे सामुदायिक शौचालय की भी प्रगति जानी ,कहा कि चयनित ग्राम पंचायतों में कान्हा वन मनरेगा से बनना है इसका भी काम तेज गति से कराये |इसके साथ ही घिहवी में शवदाह गृह निर्माण के लिए भूमि चयन के निर्देश दिए , इसके अलावा दो ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर निर्माण के निर्देश दिए|उन्होंने कहा कि कोई भी कुआँ व बाउली का निर्माण कराने से पहले उक्त भूमि राज्यपाल के नाम रजिस्ट्री होगी तभी काम शुरू कराया जाएगा |एडीओ पंचायत रविदत्त मिश्रा ने कहा कि जो प्रधान रिचार्ज पिट ,दिव्यांग शौचालय , स्कूल कायाकल्प में काम नही कर रहे है वे जल्द से जल्द काम शुरू कर लक्ष्य को पूरा करें ,कहा कि जिला स्तरीय बैठक में समीक्षा में दुद्धी ब्लॉक की प्रगति खराब होने पर हम लोगों को डांट फटकार मिलती है |तमाम प्रधानों ने अवगत कराया है कि उनके यहां दिव्यांग शौचालय बड़े बनवाये गए है जिसका भुगतान मेजरमेंट से करवाया जाएगा ,लेकिन अब बनवाये जाने वाले दिव्यांग शौचालय 58 हजार से 62 हजार के लागत में बनवाये जाने है ,इसके लिए पहले स्कूलों में निर्मित शौचालय में कनेक्ट कर इसका निर्माण होगा ,कहा कि दिव्यांग शौचालय में दरवाजा 4 फिट चौड़ी , फ्रंट 5 फिट और गहराई 6 फिट होगी |जहां पैसा कम है वहां के लिए एबीएसए व एडीओ पंचायत की रिपोर्ट मांगी गई है जिससे धनराशि की व्यवस्था हो सके|इस मौके पर प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव , जगत नारायण त्रिभुवन यादव , अरविंद जायसवाल ,सरयू सिंह , बृजेश कुमार ,निरंजन जायसवाल ,कृपाशंकर ,शिवकुमार यादव ,निरंजन सोनी ,संजय गुप्ता ,विजय कुमार सहित ग्राम पंचायत सचिव अरुण कुमार वर्मा ,राघवेंद्र सिंह , सुषमा तिवारी , सुनील श्रीवास्तव , आशा यादव ,अरुण यादव मौजूद रहें|

ये भी पढ़िए