विश्व हिंदू महासंघ की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

(राहुल गुप्ता)मिर्ज़ापुर। नारायणपुर क्षेत्र के टेढ़ुआ ग्राम सभा में विश्व हिंदू महासंघ की जिला महामंत्री दीपक त्रिपाठी के आवास पर विश्व हिंदू महासंघ की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश उपाध्यक्ष संजय पांडे ने जनपद मिर्ज़ापुर के कार्यों की प्रशंसा करते हुए संगठन विस्तार पर विशेष रूप से बल दिया गया साथ ही संघ में नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी। बैठक में विंध्याचल मंडल प्रभारी राकेश सिंह (राजू), जिला अध्यक्ष गौ रक्ष प्रकोष्ठ अरुण कुमार द्विवेदी, जिला मंत्री डॉ विनोद कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला संयोजक गोविंद शंकर ओझा ने किया वहीं बैठक में उपस्थित सभी अतिथियों का आभार जिला प्रभारी प्रमोद कुमार गोस्वामी ने किया। बैठक में विभिन्न विषयों पर निर्णय के साथ-साथ नई नियुक्ति जिला उपाध्यक्ष पवन गिरी, विधानसभा अध्यक्ष चुनार बाल गोविंद त्रिपाठी, उपाध्यक्ष पंकज पटेल, ब्लॉक अध्यक्ष जमालपुर अमित कुमार ,नारायणपुर शिवम त्रिपाठी की हुई तथा संगठन में प्रदेश महामंत्री मनोज प्रजापति ने प्रदेश उपाध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश मंत्री अजय जायसवाल को संगठन से निष्कासित किया।

ये भी पढ़िए