उप निबन्धकों द्वारा पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची तैयार कर, उप निबन्धक कार्यालयों एवं जिला निबन्धक कार्यालय में की गयी संरक्षित- अपर जिलाधिकारी

प्रस्तावित मूल्यांकन सूची में कोई सुझाव या आपत्ति 07 अगस्त तक सम्बन्धित उप निबन्धक कार्यालय, सहायक आयुक्त स्टाम्प या जिला निबन्धक कार्यालय में किया जा सकता है प्रस्तुत-अपर जिलाधिकारी(वि0/रा0)

सोनभद्र : अपर जिलाधिकारी (वि/रा0) सोनभद्र ने अवगत कराया है कि जनपद के निबन्धक कार्यालय सदर, दुद्धी व घोरावल के लिए पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची अगस्त, 2023 से प्रभावी की जानी है, जिसके लिए समस्त उप निबन्धकों द्वारा पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची तैयार कर ली गयी है, जो सम्बन्धित उप निबन्धक कार्यालयों एवं जिला निबन्धक कार्यालय में संरक्षित है। जिस किसी को भी प्रस्तावित मूल्यांकन सूची में कोई सुझाव या आपत्ति प्रस्तुत करना हो, वह 07 अगस्त, 2023 तक अपने सुझाव व आपत्ति सम्बन्धित उप निबन्धक कार्यालय, सहायक आयुक्त स्टाम्प या जिला निबन्धक कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। 07 अगस्त, 2023 के बाद कोई सुझाव व आपत्ति स्वीकार नहीं किया जायेगा।

ये भी पढ़िए