कबड्डी प्रतियोगिता मे विजेता बना रिहंन्दनगर उपविजेता रहा अनपरा

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । तहसील क्षेत्र के डुमरहर ग्राम पंचायत प्रांगण मे कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।
जिसमें रिहन्दनगर व अनपरा के टीम ने प्रतिभाग किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि म्योरपूर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य एंव प्रदेश सचिव महिला सभा सपा सुषमा सिंह गोंड व विशिष्ट अतिथि के रूप में रामनारायण गोंंड जिला सचिव सपा मौजूद रहे । कार्यक्रम के संयोजकर्ता रामप्रताप ग्राम प्रधान डूमरहर एंव कार्यक्रम का संचालन अशोक कुमार यादव द्वारा किया गया वहीँ अनपरा व रिहन्दनगर (बीजपूर) के दोनों टीमों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। जिसमें फाइनल विजेता रिहन्दनगर (बीजपूर) की टीम ने ट्राफी अपने नाम किया व उप विजेता अनपरा रहा ।

विजेता टीम को पाँच हजार रुपये नगद धन राशि व ट्राफी और उपविजेता को इकतीस सौ रुपये नगद धनराशि और ट्राफी दिया गया।
मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे कहीं की खेल के प्रति यहाँ के स्थानीय युवाओं तथा युवतियों को जागरूक होना चाहिए और हर खेल में दोनों लोगों को चढ़ बढ़कर हिस्सा लेना चाहिए आज देश प्रदेश मे युवतियाँ देश विदेश में जाकर अपने देश का मान बढ़ा रहीं हैं यहाँ के भी स्थानीय युवतियों को उनसे सीख लेकर वो भी अपने क्षेत्र तथा जिले व प्रदेश का मान बढ़ाए यहीं हमारी शुभ कामना है । इस दौरान वहाँ पर मुख्य रूप से इरफान अहमद, शुकरूला, दिनेश कुमार नेटी, कयूम खान, शमीऊल्ला, कमला प्रसाद, अब्दुल रहीम, इत्यादि सम्मानित लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए