कोयला ढो रहे ट्रकों से दुर्घटनाओं के साथ सड़कें गढ्ढायुक्त , एसडीएम ने पीडब्लूडी विभाग अधिकारियों को लगाई फटकार

सोनभद्र : के अनपरा थाना परिसर पर एसडीएम दुद्धी की अध्यक्षता मे वाराणसी-शक्तिनागर नवनिर्मित मुख्य मार्ग पर बड़े बड़े गढ्ढे को लेकर पीडब्लूडी विभाग के अधिकारियों को फटकार लागते हुए एसडीएम ने जल्द सड़क पूरा करने व गढ्ढो को भरने का आदेश दिया। एसडीएम ने मुख्य मार्गो पर जाम के कारण लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए समस्याओ पर चर्चा कर समस्याओ के निराकरण की दिशा मे ठोस रणनीति के तहत सड़क पर अतिक्रमण को हटाने के दिए आदेश।

बता दें कि अनपरा से लेकर शक्तिनगर थाना क्षेत्र तक रोज भीषण जाम लगने व सड़को पर बड़े बड़े गढ्ढे होने से रोज बाइक सवार व चार पहिया वाहन दुर्घटना का शिकार हो रही है हादसों से लगभग रोज मौतें हो रही है। वही अतिक्रमणकारियों ने सड़को पर सब्जी ,ठेले व अन्य दुकानें लगा ली है जिससे घण्टों घण्टों आवागमन बाधित रहता है। यहाँ तक कि थाने के के बाउंड्री से सटकर सड़को पर दोनों तरफ सब्जी व ठेले के दुकान के साथ अवैध ऑटो स्टैंड होने से लम्बा जाम लगता है।

उप जिलाधिकारी सुरेश राय व पिपरी के क्षेत्रधिकारी आशीष मिश्रा ने नागरिकों की समस्याओ को ध्यान से सुना नागरिकों ने सड़क दुर्घटना, जाम, प्रदूषण, वाहनों की पार्किंग सहित अन्य समस्याओ पर अपनी अपनी बात रखा उपस्थित अधिकारियो से अपडेट माँगा है। एसडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि अपडेट नहीं करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की बात कही।

दुद्धी एसडीएम सुरेश राय ने पीडब्लूडी,वन विभाग एवं परियोजना के अधिकारियो को जमकर क्लास लगाते हुए अपने अपने कार्य शैली मे सुधार करने का निर्देश देते हुए कहा कि यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार का व्यवधान बर्दाश्त
नहीं किया जायेगा। एनसीएल कोल परियोजना से प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक कोल लेकर रेनुसागर ,अनपरा,लैंको ऊर्जा  परियोजनाओ के लिए मुख्य मार्गो से परिवहन होता हैं। जिससे राजगीरों जाम की स्थिति से गुजरना पड़ता हैं। जो वाहन स्वामी है मुख्य मार्गो की पटरियों पर अवैध पार्किंग बना रखा है जिस कारण लगातार सड़क दुर्घटनाओ में इजाफा देखा जा रहा है । वही एसडीएम ने कहा कि तीन दिन के अंदर सभी ऐसी गाड़ियों के मालिक जो फोरलेन को कई महीनो से अवैध पार्किंग बना लिए है वह स्वय अपने अपने वाहन हटा ले नहीं तो प्रशाशन सख़्ती से वाहन मालिकों पर कार्यवाई की जायेगी।

ये भी पढ़िए