रोडवेज बस खाई में घुसी, दो दर्जन सवारियां घायल, ट्रक के ओवरटेक करने पर हुआ हादसा

अनपरा/सोनभद्र : वाराणसी जा रही रोडवेज विन्ध्यनगर डिपो की बस ट्रक के ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर खाई में जा घुसी। जिसमें दो दर्जन से ऊपर सवारियां मामूली रूप से घायल हो गईं। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

मंगलवार सुबह विन्ध्यनगर डिपो की बस सवारियां लेकर शक्तिनगर से वाराणसी के लिए निकली। चालक अमित कुमार पांडेय ने बताया वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर डीबुलगंज करहिया के पास अचानक एक ट्रक ने ओवरटेक किया। जिससे बचने के चक्कर में बस को कंट्रोल करने का प्रयास किया फिर भी वह सड़क किनारे खाई में जा घुसी।

बस में सवार दो दर्जन से ज्यादा यात्रियों को मामूली चोटें आईं हैं। जानकारी मिलते ही मौक़े पर पहुंची पुलिस राहत बचाव कार्य में जुटी बस में करीब 25 से 30 सवारियां थीं। चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया।

ये भी पढ़िए