सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित

वृद्धाश्रम का हुआ सोशल ऑडिट

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। कस्बे के वार्ड संख्या तीन स्थित वृद्धा आश्रम का सोशल ऑडिट करने हेतु निदेशालय द्वारा एक विशेष समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला कोऑर्डिनेटर सोनभद्र वाराणसी एवं कानपुर नगर नामित है । उक्त सदस्यों द्वारा वृद्धा आश्रम संस्थान का भ्रमण किया गया। निकट के ग्राम पंचायत के लाभार्थियों के पारिवारिक सदस्यों से संपर्क स्थापित करते हुए सत्यापन का कार्य संपन्न कराया गया है। 23 24 सितंबर 2023 को संस्थान में निरीक्षण करते हुए लाभार्थियों का सत्यापन किया गया उक्त के दौरान संस्थान के अभिलेखों का परीक्षण भी किया गया है । निरीक्षण के दौरान संस्थान के जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे हैं। टीम द्वारा 25 सितंबर 2023 को लाभार्थियों की एक विशेष सभा का आयोजन किया गया, जिसमें संस्थान के प्रतिनिधि एवं जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी गण व सोशल आडिट टीम सदस्य गण उपस्थित रहेंगे निरीक्षण के दौरान पाई गई कैमियो एवं विशेषताओं पर विचार विमर्श करते हुए कार्य किया जाएगा। लाभार्थी सभा में जनपद स्तर से जिला समाज कल्याण अधिकारी उक्त सभा में प्रतिभाग करेंगे इस पूरी कार्यवाही की एक विशेष रिपोर्ट सोशल आडिट निदेशालय उत्तर प्रदेश के माध्यम से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार नई दिल्ली को प्रेषित की जाएगी। वृद्धा आश्रम की प्रोजेक्ट मैनेजर सविता सिंह ने बताया कि अभी आश्रम में 14 पुरुष वृद्ध तथा 9 महिला वृद्ध है। इनके भोजन रहने के अलावा सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है। जांच टीम में कमरे में मनोरंजन के लिए टीवी लगाने और शौचालय में आने जाने के लिए पाइप लगाकर पकड़ने के लिए सहारा बनाए जाने का व अन्य सुझाव दिए गए हैं। आश्रम की प्रोजेक्ट मैनेजर सविता सिंह जांच टीम को भरोसा दिलाया कि यह सारी व्यवस्थाएं 24 घंटे के भीतर आश्रम में कर दी जाएगी। जांच टीम के अधिकारी पूरी तरह आश्रम की व्यवस्था देखकर काफी संतुष्ट नजर आए और व्यवस्था के लिए प्रशंसा भी किया।

ये भी पढ़िए