
(मदन मोहन)चंदौली : सकलडीहा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी नाबालिक लड़की का अपहरण करने वाला अपराधी को गिरफ्तार किया गया
यह अपराधी की गिरफ्तारी पुलिस अधीक्षक के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सकलडीहा के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक के द्वारा अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत ग्राम दौलतपुर थाना सकलडीहा निवासी नाबालिग पुत्री को अभियुक्त गुलजार अहमद उर्फ बब्बू पुत्र अलाउद्दीन उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम दौलतपुर थाना सकलडीहा जनपद चंदौली के द्वारा शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाने व 2 दिन बाद गांव के बाहर छोड़कर भाग जाने के अपराध में गिरफ्तार किया गया है जिस के संबंध में स्थानीय थाना पर मुकदमा संख्या 108 2023 धारा 363/ 366 व sc/stएक्ट लगाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है।