समाजवादी पार्टी ने विधान सभा स्तर पर मनाया सरदार पटेल की जयंती

(राहुल गुप्ता)मिर्ज़ापुर। नारायणपुर बैकुंठपुर स्थित शिव मंदिर पर समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में तमाम पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती मनाई गई। कार्य बीबीक्रम में सर्वप्रथम लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर नगर भ्रमण करते हुए नारायणपुर तिराहे पर स्थित पटेल प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं सुनील सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष ने सरदार पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उनके पद चिन्हों पर तथा उनके हौसलों को अपने जीवन में आत्मसात करने की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामजी यादव वरिष्ठ नेता समाजवादी पार्टी, विशिष्ट अतिथि हाजी मुस्तफा खान (कल्लू खां) पूर्व जिला सचिव, सुरेंद्र सिंह पटेल पूर्व जिला उपाध्यक्ष, राणा प्रताप सिंह पटेल रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रभु नारायण सिंह ने किया तथा आभार मुख्य आयोजक सूर्यकांत सिंह पटेल ने किया। उक्त कार्यक्रम में अनुराग सिंह ग्राम प्रधान बगही, विजय यादव, धीरेंद्र पटेल, कमला यादव, दिनेश यादव, दिलीप गुप्ता, रफीक अहमद, जितेंद्र यादव, शीतल प्रजापति, सद्दाम हुसैन, इकबाल अहमद ,रोशन पटेल नजीर ख़ान वाहिदी, गिरधारी सिंह पटेल, राजन यादव सहित तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए