
क्षेत्र में खुशी की लहर
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। 21 किलोमीटर हाफ मैराथन दौड़ में संगीता वर्मा को प्रथम स्थान प्राप्त किया। संगीता वर्मा को प्रथम स्थान मिलने से क्षेत्र के लोगों और महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लखनऊ में आयोजित 50 वर्ष उम्र ग्रुप में 21 किलोमीटर की हाफ मैराथन दौड़ में प्रथम स्थान मिला। विजेता संगीता वर्मा सुपरवाइजर आईसीडीएस विभाग म्योरपुर सोनभद्र को वार्ड नंबर 2 गौतम बुद्ध नगर दुद्धी में महिलाओं द्वारा केक काटकर माल्यार्पण कर मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार व उत्साहवर्धन स्वागत अभिनंदन किया गया । बता दें कि वर्ल्ड एथलीट एसोसिएशन से संबंध इस दौड़ प्रतियोगिता को फेडरल बैंक लखनऊ व पीजीआई एम्स लखनऊ के संयुक्त सहयोग से यह आयोजन संपन्न हुआ था । इसमें विभिन्न खेलो में करीब 3000 खिलाड़ियों, छात्रों, फिटनेस प्रेमियों ने भाग लिया था । लखनऊ में शहर की अनेकों गणमान्य वीआइपी और नामी हस्तियां मौजूद रही हैं । आज के अभिनंदन समारोह में प्रमुख रूप से वंदना कुशवाहा ,दिव्या वर्मा, विनीता मसीह ,उमा गुप्ता ,शिखा सिंह , अनिता गौतम, सुनीता सिंह, कविता यादव, मानमती यादव, चंचला सिंह, काव्या कुशवाहा, खुशबूआदि अनेकों महिलाएं शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं । इस मौके पर मौजूद सिविल बार एसोसिएशन पूर्व अध्यक्ष प्रभु सिंह एडवोकेट ने उत्साह वर्धन किया । संगीता वर्मा ने हाफ मैराथन 21 किलोमीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर आदिवासी अंचल दुद्धी क्षेत्र का नाम रोशन किया है।