
वन विभाग के कर्मियों ने वृक्षारोपण के प्रति फैलाई जागरूकता ,दिलाई संरक्षण का संकल्प
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । तहसील क्षेत्र के दिघुल गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वन विभाग ने पौध भंडारा कार्यक्रम के तहत बच्चों को पर्यावरण और वृक्षारोपण के प्रति प्रेरित किया | बच्चों में पर्यावरण की उपयोगिता बताते हुए उन्हें इसे संरक्षण का संकल्प दिलाया गया | बघाडू रेंजर रूप सिंह ने कहा कि एक वृक्ष सौ पुत्र समान होती है जो हमें प्राणवायु ऑक्सीजन देती साथ ही वातावरण को ठंडा रखती और खाने के लिए विभिन्न प्रकार के फल भी देती है वृक्षो के बगैर जीवना की कल्पना संभव नही है | इस पौध भंडारा के तहत रेंजर व उनके सहयोगी वनकर्मियों ने छात्र छात्राओं को आम ,आँवला ,सरीफा ,नींबू सहित अन्य प्रजातियों के कुल 101 पौधे वितरित किये और उसे विद्यालय प्रांगण सहित आस पास के खाली स्थानों पर रोपित करने को कहा गया |इस मौके पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य अरूण मिश्रा ,वन दरोगा विशाल कुमार , बंधु राम , मथुरा यादव ,नकछेदी ,सत्यनारायण ,साजिद सहित अन्य वनकर्मी मौजूद रहें|