सरजू बैसवार ने अमृत कलश के लिए एकत्रित की मिट्टी

अनपरा : मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शनिवार को अनपरा नगर पंचायत क्षेत्र के रेनुसागर और गरबन्धा शिव मंदिर से भाजपा अनुसूचित मोर्चा सोनभद्र जिलाध्यक्ष सरजू बैसवार की अध्यक्षता में अमृत कलश यात्रा निकाली गई, जिसमें सरजू बैसवार ने स्वयं इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए हर घरद्वार जाकर अमृत कलश के लिए मिट्टी एकत्रित करते हुए लोगों को इस मुहिम के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम अपने नाम से ही अपने अर्थ की अभिव्यक्ति करता है। उन्होंने कहा कि अब हम स्वतंत्र भारत में रह रहे हैं और इसके लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया है।

उन्होंने कहा कि 1857 से 1947 तक 90 वर्षों तक स्वतंत्रता के लिए एक लंबा संघर्ष किया गया और अनगिनत ज्ञात और अज्ञात स्वतंत्रता सेनानियों ने इस उद्देश्य के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा व्यक्ति, जो दिल में देशभक्ति से भरा हुआ है, उन लोगों के लिए जिन्होंने बलिदान दिया है, हाथ में मिट्टी लेकर संकल्प लेकर और श्रद्धांजलि अर्पित करके संकल्प से सिद्धि की इस यात्रा को शुरू करने की परिकल्पना कर सकता है। सरजू बैसवार ने कहा कि इस कार्यक्रम के पीछे यह सोच है कि प्रत्येक व्यक्ति, परिवार, नागरिक और बच्चा श्रेष्ठ भारत के निर्माण के विचार से भावनात्मक रूप से जुड़े। हमारे महान वीरों के सम्मान में इन अमृत कलशों की मिट्टी दिल्ली में बनी अमृत वाटिका में रखेंगे, जो प्रत्येक नागरिक को याद दिलाती रहेगी कि हमें अमृत काल में भारत को महान बनाना है। इस अवसर पर जिला कार्य समिति सदस्य प्रमोद शुक्ला बाबा अनपरा मण्डल के अध्यक्ष अभिषेक विश्वकर्मा, मण्डल महामंत्री प्रमोद शुक्ला, अनिल प्रधान, प्रथम श्रीवास्तव बबलू जायसवाल कुन्दन सिंह समेत भारी संख्या में भाजपा नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ये भी पढ़िए