
(मदन मोहन)नौगढ़ चंदौली : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिक्षण संस्थानों में डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की जयंती बड़े धूमधाम से मनाई गई इसी क्रम में श्रेयांश सिंह इंग्लिश मीडियम पब्लिक स्कूल मझगाँवा में शिक्षक और बच्चों के साथ बड़े ही हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया जिसमें बच्चों के द्वारा शिक्षकों का सम्मान स्वरूप केक काटकर तथा शिक्षकों का मूल पहचान चिन्ह कलम भेंट कर सम्मान किया साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम में गीत संगीत और नृत्य का कार्यक्रम हुआ इस क्रम में बच्चों ने ग्राम स्वराज समिति के द्वारा संचालित बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के बैनर तले शपथ भी लिए कि हम सब मिलकर विद्यालय से वंचित बच्चों को विद्यालय में भेजने के लिए प्रेरित करेंगे तथा बाल विवाह यौन उत्पीड़न बाल तस्करी को रोकने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे

इस कार्यक्रम के संबोधन में प्रबंधक अंचल कुमार विश्वकर्मा ने बच्चों के पठन-पाठन और उज्जवल भविष्य की कामना की वही प्रधानाचार्य सुरेश कुमार ने बच्चों के पढ़ाई संबंधित गतिविधियों पर चर्चा करते हुए उन्हें सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास रत रहने की बात कही इसी तरह अध्यापक बृजेश कुमार, प्रिया, प्रियंका ,सुजाता, इत्यादि शिक्षकों ने भी बच्चों के प्रति उत्साह के साथ पठन-पाठन के लिए उचित सलाह दिए तथा बच्चों को यह भी बताया गया कि जो बच्चे विद्यालय न जाते हो उन बच्चों को विद्यालय से जोड़ने का काम भी करेंगें इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनामिका साजिया अनुप्रिया सहित अन्य सभी बच्चों का योगदान महत्वपूर्ण रहा