
शशिचौबे ( सोनभद्र) डाला। कोटा ग्राम पंचायत के परासपानी में वन विभाग ने एक कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणो मे पौधों का वितरण किया गया इस मौके पर समाज कार्य मंत्री संजीव गोंड ने वृक्षारोपण कर अभियान कि शुरुआत किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा प्रदेश भर में 33 करोड़ पौधे लगाने के महा अभियान के तहत आज ओबरा वन प्रभाव क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत के परासपानी में विशाल वृक्षारोपण के कार्यक्रम में समाज कल्याण मंत्री संजीव गोंड ने कहा कि प्रदेश में 33 करोड पौधे लगाने का कार्य हो रहा है जिसमें जनपद सोनभद्र एक करोड़ पौधे लगाकर इस अभियान को आगे बढ़ाना है साथ ही कहा कि जनपद सोनभद्र आदिवासी जिला होने के नाते वनवासी जल जंगल जमीन पर आधारित रहते हैं आज जो यह वृक्षारोपण हो रहा है इस पर आप लोगों की निर्भरता होती है इसलिए हम सभी की जिम्मेदारी है कि इन जंगलों को बचाना होगा और सुरक्षा प्रदान करना होगा इस मौके पर मंत्री ने आए हुए आदिवासियों को एक-एक फलदार वृक्ष देकर सभी से आग्रह किया कि अपने अपने घरों के आस-पास फलदार वृक्ष लगाएं जिसमें आम ,नींबू ,अमरूद के अलावा शीशम,बरगद के पौधे वितरित किया गया। ओबरा वन प्रभाग के डिएपो अनुराग प्रियदर्शी ने बताया कि 22 करोड पौधे प्रदेश में लगाए जा चुके हैं वही ओबरा वन प्रभाग क्षेत्र मे अठारह लाख पौधे लगाए जा रहे है। और सोनभद्र मे एक करोड पौधे लगाए जाएगे।हम सभी कि कोशिश है कि वनाधिकार का पट्टा ज्यादा से ज्यादा लोगों को मिले। इस मौके पर वन विभाग के सभी वन कर्मी वन दरोगा के अलावा सभी कर्मचारी के साथ आस पास के सौकडो ग्रामीण मौजूद रहे है।