
अनपरा/सोनभद्र : अज्ञात कारणों से चलती हुई इलेक्ट्रिक स्कूटी में लगी आग
- आचनक धुआं उठता देख स्कूटी से कूदकर सवार युवक ने बचाई अपनी जान
- देखते ही देखते धू धू कर स्कूटी में लगी भीषण आग, सुबह सात बजे की बताई जा रही घटना
- आस-पास के मौजूद लोगों द्वारा आग पर पाया गया काबू
- अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नं -20 टैगोर नगर के नूरिया/बाटा गली समीप मार्ग की घटना
- स्कूटी सवार युवक अनपरा बाजार के निवासी बताए जा रहे हैं
- अनपरा थाना अन्तर्गत रेनुसागर चौकी क्षेत्र का मामला