अजीत कुमार (संवाददाता)

सीएचसी में गंदगी देख उपजिलाधिकारी ने लगाई फटकार
म्योरपुर-सोनभद्र।मंगलवार को एसडीएम दुद्धी श्याम प्रताप सिंह ने म्योरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उपजिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य कर्मियों में अफरातफरी का माहौल रहा। उपजिलाधिकारी ने सर्व प्रथम उपस्थिति पंजिका, स्टाक रजिस्टर का निरीक्षण किय। तत्पश्चात एसडीएम द्वारा दवा भंडारण कक्ष,मरीज वार्ड,इमरजेंसी वार्ड,लेबर वार्ड में व्यवस्थाओं को देखकर संतुष्टि जताई गई। निरीक्षण के दौरान सीएचसी में गंदगी देख नाराजगी जताते हुए सफाईकर्मी को फटकार लगाते हुए कार्य मे सुधार लाने का निर्देश दिया।इस दौरान मैटरनिटी विंग में स्थित लेबर रूम, ओटी रुम व बच्चों के आईसीयू रूम में व्यस्थाओं को देखा। अस्पताल में भर्ती गर्भवती महिलाओं से अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं बाबत जानकारी ली।108 ,102 एम्बुलेंस कर्मियो से लॉक रजिस्टर मंगाकर देखा तथा एम्बुलेंस का भी निरीक्षण किया।अधीक्षक डॉ राजन सिंह ने क्षतिग्रस्त हो चुकी सीएचसी की बाउंड्री वाल के निर्माण को लेकर एसडीएम दुद्धी से चर्चा की।मौके पर डॉ० संजीव बिंद,वीरेंद्र कुमार,उमाशंकर पांडेय,इंदु राही,अजय कुमार, दीपक ,अमित कुमार इत्यादि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
