एसडीएम ने धान की क्रॉप कटिंग कराया

(प्रमोद कुमार)दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी तहसील क्षेत्र के जामपानी, छतरपुर गाँव मे आज बुधवार को एसडीएम सुरेश राय ने धान की क्रॉप कटिंग कटिंग करायी। एसडीएम की अगुवाई मे पहुंचे लेखपालों की टीम ने जमपानी गाँव मे धान की क्रॉप कटिंग करवाई। क्रॉप कटिंग के दौरान पैदावार की स्थित का जायजा लेते हुए नमूने भी एकत्रित किए गए। एकत्रित क्रॉप कटिंग के द्वारा क्षेत्र मे पैदावार की स्थिति का आकलन किया जाता है और इसी अनुमान के हिसाब से सरकार किसानों के लिए एक मानक तय करती है जिससे किसान समृद्धि हो सके।
उप जिलाधिकारी सुरेश राय ने बताया कि जामपानी गाँव मे धान की क्रॉप कटिंग करायी गई है। क्रॉप कटिंग से क्षेत्र मे धान की पैदावार की स्थिति का आकलन किया जायेगा।
इस दौरान क्षेत्र के लेखपाल मौजूद रहे।

ये भी पढ़िए