महत्वपूर्ण बैठकों में लगातार अनुपस्थित रहने पर सचिव निलंबित

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक में तैनात सचिव आशा यादव को सीडीओ के निर्देश पर डीपीआरओ ने सस्पेंड कर दिया है |कार्रवाई से पंचायत विभाग में हड़कंप व्याप्त है |
डीपीआरओ विशाल सिंह ने कार्रवाई की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त सचिव दसीडीओ की बैठक में लगातार अनुपस्थित रह रही थी ,महत्वपूर्ण बैठकों में बिना सूचना अनुपस्थित होने के कारण गांव में विकास की कई योजनाएं बाधित रही | इसके साथ ही दिव्यांग शौचालय ,व्यक्तिगत शौचालय व आवास की निर्माण की प्रगति धीमी पाए जाने के कारण सीडीओ के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई | उन्होंने बताया कि सचिव आशा यादव को अग्रिम आदेश तक सस्पेंड कर दिया गया है | बता दे कि कार्रवाई से लापरवाह सचिवों में खलबली मच गई है | उधर चर्चाओं में है कि सचिव की लचर रवैया के प्रधान भी त्रस्त थे गाँव मे ना जाने से जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र भी जारी नही हो पा रहे थे , दूर दराज के गांवों में निरंतर नही जाने से विकास कार्य सहित कराये गए कार्यों का भुकतान भी बाधित हो रहा था प्रधान इनके जाने का दिन गिन रहे थे और लगातार आवाज मुखर कर रहे थे, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही हो रही थी जब उच्च अधिकारियों के महत्वपूर्ण बैठकों में सचिव के नदारद रहने की बात सामने आई तो उन्हें गैरजिम्मेदार मानते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई|

ये भी पढ़िए