
सोनभद्र : थाना चोपन पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना रॉबर्ट्सगंज में वांछित अभियुक्त हिमांशु पुत्र गोविंद निवासी खरदेउर थाना घोरावल जनपद सोनभद्र, हाल पता-काशीराम आवास थाना राबर्ट्सगंज ज्वॉइन समाजवादी पार्टी सोनभद्र के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई की गयी ।अवगत कराना है कि वांछित अभियुक्त उपरोक्त निरन्तर फरार चल रहा है तथा मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं हो रहा है जिसपर मा0 न्यायालय के आदेश पर धारा 82 सीआरपीसी के तहत उद्घोषणा की गयी तथा अभियुक्त उपरोक्त के निवास स्थान पर नोटिस चस्पा कराकर उसके घर एवं आस-पास के क्षेत्रों में मुनादी करायी गयी । यदि फरार अभियुक्त समयावधि के भीतर मा0 न्यायालय के समक्ष उपस्थित नहीं होता है तो उसके विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जायेगी ।