(अजीत कुमार)

दुद्धी विधायक और ब्लॉक प्रमुख के हाथो प्रमाण पत्र पाकर लाभार्थियों के खिले चेहरे
म्योरपुर-सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक के सभागार में मंगलवार को चयनित 5 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री और 233 लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत स्वीकृति प्रमाण पत्र दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोंड और ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड के हाथों प्रदान किया गया जिसमे अधिकतर लाभार्थियों की संख्या दिव्यांग जनो की रही।मौके पर विधायक और ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सरकार के पास क्षेत्र के विकास के लिए धन की कमी नहीं है।वह अंतिम व्यक्ति के आर्थिक ,सामाजिक,शैक्षणिक विकास के लिए काम कर रही है।

जब 2017 में बीजेपी की सरकार आई तब से गरीबों का घर पक्का होगा का नारा लगा था वह आवाज उसी समय से गरीबों के लिए वरदान साबित हो रही है।कहा कि बिजली,पानी,स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता में पहले से सुधार आया है यह जनता खुद महसूस कर रही है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग और विधवा, वृद्धा पेंशन की रकम सभी लाभार्थियों को मिले इसके लिए संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है।उन्होंने क्षेत्र पंचायत सदस्यो और ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने गांव में ऐसे लाभार्थियों का चयन कर आवश्यक कागजात के साथ ब्लॉक में जमा कराए या ऑनलाइन कराए, इससे आप का भी मान सम्मान बढ़ेगा।

खण्ड विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिन 238 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र मिला उनके खाते में पैसा जायेगा।वे समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य करा ले।पैसे का दुरुपयोग ना करे। मौके पर एडीओ पंचायत काशीराम ठाकुर,सतेश राय, रामबृक्ष विश्वकर्मा, अरुण उपाध्याय, प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव, दिनेश जायसवाल,राजपति, सुरेंद्र चंद्रवंशी,जग नारायण सीताराम,मनोज,अयोध्या ,राम नारायण, जमुना यादव आदि उपस्थित रहे।
