संदिग्ध हालात में रेलवे ट्रेक पर एक युवक का शव मिलने से सनसनी

शरीर का अंग हाथ व पैर टुकड़ों में बंटा मिला, ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई

(प्रमोद कुमार)दुद्धी /सोनभद्र। क्षेत्र के अंतर्गत जोरूखाड़ ग्राम स्थित बगधारी पुलिया के पास जोरूखाड़ , बाघबियानी संपर्क मार्ग के रेलवे ट्रेक पर रात्रि के लगभग 2:00 बजे व्यक्ति द्वारा एक युवक उम्र करीब 35 की शव की छत विछत रेलवे ट्रेक पर मिलने की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका जांच किया व जोरूखाड़ ग्राम प्रधान विमल यादव को मौके पर बुलवाकर शव की पहचान कराई गई मगर कोई पहचान नहीं हो सका। जिसके उपरांत पुलिस द्वारा मृतक का शव थाना विन्ढमगंज लेजाया गया जहां सोशल मीडिया के जरिए शिनाख्त करने का प्रयास किया गया तथा आस पास के लोगों से भी पहचान कराई गई परंतु मृतक की पहचान नहीं हो पाया। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़िए