
मृत युवक मारकुंडी मे कर रहा था ट्रक मैकेनिक का कार्य, सलखन भटवा टोला स्थित सोन नहर मे बह रही शव मिला।
गुरमा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के भटवा टोला स्थित सोन नहर मे मंगलवार की सायं वह रही शव को देख ग्रामीणो मे हडकंप मच गया, किसी तरह से आस-पास के लोगो ने शव को बाहर निकाल पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद शव की पहचान मारकुंडी बाजार मे ट्रक का कार्य करने वाले मिस्री महेन्द्र यादव के रूप मे हुयी महेन्द्र मूल रूप से जनपद जौनपुर जनपद के शाहगंज थाना क्षेत्र उसराभाटी गांव का रहने वाला बताया गया है। शव देखने के लिए मौके पर भारी संख्या मे ग्रामीणो की भीड जुटी गयी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची चोपन पुलिस के उपनिरीक्षक त्रिभुवन राय, योगेन्द्र नाथ उपाध्याय ने शव को अपने कब्जे मे लेकर अन्तपरिक्षण हेतू पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।