
सिंगरौली : दशहरे के अवसर पर पुलिस लाइन के शस्त्रागार में रखे सभी हथियारों की साफ-सफाई की जाती है और उन्हें तैयार किया जाता है। इसके बाद हवन करके शस्त्रों की पूजा-अर्चना की जाती है। विजयादशमी के उपलक्ष्य में रक्षित केंद्र सिंगरौली में दशहरा पर्व पर कलेक्टर श्री अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक मो. यूसुफ कुरैशी ने पुलिस लाइन में शस्त्र पूजन किया। इसके बाद वाहनों की भी पूजा की गई।

सम्पूर्ण कार्यक्रम में श्री शिवकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्री पी.एस. परस्ते, नगर पुलिस अधीक्षक, विन्ध्यनगर, श्री उपेन्द्र सिह यादव रक्षित निरीक्षकश्री सुदेश तिवारी, थाना प्रभारी बैढन, श्री आ.पी. मिश्रा थाना प्रभारी यातायात, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, महिला थाना प्रभारी, सूबेदार अशीष तिवारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

विजयादशमी के पावन पर्व पर मंगलवार को पुलिस लाइन में स्थित शस्त्रागार के रखे शस्त्रों की पूजा-अर्चना और हवन किया गया। जिसके बाद शस्त्र चलाकर दशहरे के परंपरागत उत्सव को मनाया। शस्त्रों और वाहनों की पूजन की। जिसके बाद अधिकारियों ने परम्परा के तौर पर बंदूकों से हवाई फायर भी किए। इस दौरान कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने जिलावासियों को दशहरे पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई।