
(रँगेश सिंह)सोनभद्र : कांग्रेस प्रवक्ता शत्रुंजय मिश्रा ने बताया कि जिले में डायरिया , मलेरिया, डेंगू की की चपेट में आने से आम जनता परेशान है। स्वास्थ्य महकमा और पंचायती विभाग समय से पहले जागरूकता कैंप कर लोगो को राहत दे सकते थे, लेकिन पिछले कई दिनों से जनपद के विभन्न क्षेत्रों में डायरी से लगभग दर्जनों लोग जान गवां चुके है। लेकिन अभी तक जिम्मेदार मौन है।
श्री मिश्र ने कहा की पिछले साल स्वास्थ्य विभाग के लापरवाही से सिंदूर मकरा गांव में लगभग दर्जनों लोग कॉल के गाल में समा गए थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने कहा की अवैध रूप से चल रहे पैथोलाजी सेंटरों ने जहा फर्जी रिपोर्ट देकर मरीजों का शोषण कर रहे है वही उनके जिंगदी से खिलवाड़ कर रहे है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग केवल भ्रष्टाचार में लिप्त है। जांच के नाम पर महज धन उगाई किया जा रहा है। म्योरपुर , बभनी, घोरावल के बाद अब मधुपुर में भी डायरिया से लोग अपनी जान गवां रहे है।
जिले में अवैध हॉस्पिटल के साथ ही पैथोलजी सेंटरों की भरमार है। जहा चिकित्सक आदिवासी और गरीब जनता से भारी भरकम धन वसूली के बाद उनको ईलाज के अभाव में मौत के मुंह में धकेल देते है। जिले में दो नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए वावजूद अवैध रूप से चल रहे हॉस्पिटल में मरीजों की मौत की खबरे सामने आ रही है। हॉस्पिटल सीज करने और खोलने के नाम पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी कर रहे भारी धन उगाही का बड़ा खेल, लेकिन उन्हे जनता के जीवन से कोई मतलब नही है।
अगर स्वास्थ्य महकमा ऐसे मामलो में हीलाहवाली करता है तो कांग्रेस पार्टी बड़ा फैसला आंदोलन करेगी।