शिक्षा मित्रों ने लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम की बनाई रणनीति

रॉबर्ट्सगंज( सोनभद्र )- नगर के जिला कार्यालय पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के बैनर तले शिक्षा मित्रों ने  बैठक कर अक्टूबर माह में लखनऊ में होने वाले कार्यक्रम की रणनीति तय की l
जिला अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विंध्याचल मण्डल बिमलेश सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रो को अपने हक के लिए लड़ाई स्वयं लड़नी होगी तथा लखनऊ में होने वाली रैली में अपनी ताकत को दिखाना होगा तभी न्याय मिल पायेगा l और यह लड़ाई तभी लड़ी जा सकती है जब एक-एक शिक्षा मित्र प्रदेश की रैली में उपस्थित होगा l बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महामंत्री विजय कुमार चौबे ने कहा कि 18अक्टूबर को सरकार के वादे को दिलाएंगे याद, स्थाई करण के लिए करेंगे मांग तथा शिक्षा मित्रों का संघर्ष ही इतिहास रहा है l शिक्षा मित्रों के उज्ज्वल भविष्य को लेकर प्रदेश सरकार की मंशा ठीक नहीं है l
लगातार सरकार से पत्राचार कर न्याय की गुहार लगाई गई लेकिन परिणाम शून्य रहा l ऐसी स्थिति में प्रदेश आह्वान पर आगामी18 अक्टूबर को लखनऊ की धरती पर सम्मान बचाओ रैली का आयोजन प्रस्तावित किया गया है l
यह लड़ाई शिक्षा मित्रों के सुख मय भविष्य के लिए है l अत: जनपद सोनभद्र के प्रत्येक शिक्षा मित्रों की उपस्थिति अनिवार्य है l
जिला अध्यक्ष अशोक कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि आगामी18अक्टूबर को प्रांतीय संगठन ने सरकार से शिक्षामित्रो के समस्याओं के समाधान कराने के लिए आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया है l तथा 8 अक्टूबर को प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला का आगमन जनपद सोनभद्र की धरती पर हो रहा है l जनपद में होने वाला सम्मेलन 8अक्टूबर को डी.आर. पैलेस दुद्धी में अयोजित होगा l डबल इंजन की सरकार में बीते 6वर्षों से शिक्षा मित्र अल्प मानदेय ₹10,000पर गुजारा करने पर मजबूर है l  हम सभी शिक्षा मित्र एक शिक्षक की सभी अर्हता पूर्ण करने पर भी शिक्षा मित्रों की स्थिति एक दिहाड़ी मजदूर से भी बद्तर हो गई है, भारी महंगाई के इस दौर में शिक्षा मित्रों को परिवार का भरण पोषण करने में व्यापक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है श्री श्रीवास्तव  ने सभी भाई बहनों से अपील करते हुए कहा कि पूर्व में शिक्षा मित्रों ने जो भी हासिल किया वह एक जुटता का परिणाम था इसलिए आप सभी पुनःएक बार एक जुट होकर आगामी अक्टूबर माह में आयोजित होने वाले कार्यक्रम को सफल बनाएं l
बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डल उपाध्यक्ष/जिला प्रभारी शशिभूषण त्रिपाठी ने कहा कि सरकार से शिक्षा मित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास कर लिए गए हैं लेकिन सरकार हमारी मांगो को लेकर गंभीर नज़र नहींआ रही है।जनपद सोनभद्र के 10ब्लाकों से एक-एक शिक्षा मित्र बस, रेल से निकलने का प्रयास करें l
जिला उपाध्यक्ष ने भी बैठक को सम्बोधित किया l जिला महा मंत्री ने सभी का आभार व्यक्त कियाl इस मौक़े पर दिलीप त्रिपाठी, अजीत सिंह, अरविंद सिंह, संदीप सिंह, रामविलास, राकेश सिंह, यशवन्त सिंह, राजबली मिश्रा, नागेंद्र पाठक, अशोक पाण्डेय, सत्येंद्र नाथ त्रिपाठी, अरविन्द पाठक, अजय सिंह, दुर्गा शंकर मिश्र, अनिमेष सिंह, फुलेंद्र देव पाण्डेय, सर्वेश कुमार मिश्र, महेश यादव सहित दर्जनों शिक्षा मित्र मौजूद रहे l

ये भी पढ़िए