अमरनाथ गुफा की तर्ज पर बर्फ की सिल्लियों से बनाई गई है शिव पार्वती परिवार की झांकी

(रँगेश सिंह)सोनभद्र : ओबरा नगर में विगत कई वर्षों की तरह इस वर्ष भी स्थानीय श्रीराम मंदिर प्रांगण के शिव मंदिर में सावन मास के अंतिम सोमवार को बाबा बर्फानी की भव्य झांकी के बनाई गईं है। हजारों दर्शनार्थी दर्शन के लिए सुबह 5 बजे से ही लाइन लगाकर भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर रहें है। सावन के अंतिम सोमवार को ओबरा नगर के श्रीराम मंदिर प्रांगण में अमरनाथ गुफा की तर्ज पर भव्य झांकी सजाई गई है। श्रीराम मंदिर समिति एवं मानस भवन समिति के तत्वावधान में अमरनाथ गुफा की कलाकृति कलकत्ता से आए कलाकारों द्वारा बनाई गईं है। बर्फ के 100 सिल्लियों से शिव पार्वती परिवार व अन्य देवि देवताओं की मूर्ति कलाकारों द्वारा बनाया गया है। इस भव्य झांकी के दर्शनों के लिए हजारों भक्त जिले ही नही बल्कि जिले के सीमा से सटे झारखण्ड, बिहार, मध्यप्रदेश, व छत्तीसगढ के इलाकों से लोग दर्शनों के लिए पहुंचते है। भक्तो के लिए आयोजन समिति ने प्रसाद का भी इंतजाम किया है।

कार्यक्रम के आयोजक मांडल से जुड़े नीलकांत तिवारी एवं सुनीत खत्री , गिरीश नारायण सिंह, नन्दलाल सोनी ने बताया कि कलकत्ता से आय कारीगरों द्वारा सैकड़ों बर्फ की सिल्लियों से बनाई जाने वाली झांकी को देखने पर अमरनाथ गुफा की अनुभूति होगी। बर्फ की दर्जनों सीलियों से शिवलिंग तथा गणेश पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की आकृतियों को उकेरा जा रहा है। रविवार की देररात तक सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया है। आज सोमवर को सुबह 5 बजे भक्तों को बाबा बर्फानी की झांकी के दर्शन के लाई लम्बी लाइन लग गईं है। सुबह 7 बजे से रात 10 बजे तक भक्त दर्शन कर सकेंगे वही कल भी सुबह से भक्त दर्शन कर सकेंगे।आज सुबह ओबरा नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी एवं चोपन ब्लाक प्रमुख लीला गोंड़ संयुक्त रूप से विधिवत पूजन अर्चन कर इसकी शुरुआत की है। बता दें कि विगत 11 वर्षों से बनाई जा रही बाबा बर्फानी की झांकी के दर्शन को नगर एवं आसपास के क्षेत्रों से हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस मौक़े पर ब्लाक प्रमुख लीला गौड़, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष दुर्गावती देवि, रमेश सिंह यादव, गिरीश नारायण सिंह, नीलकांत तिवारी , सुमित खत्री , सुरेंद्र सिंह, कृष्णा नंद वर्मा, नंदलाल सेठ, अभिषेक सेठ, अशीष तिवारी, समीर माली , उमा शंकर सिंह, भोला कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए