प्राथमिक विद्यालय चेरो बस्ती में श्रावण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

(वकील खान) सोनभद्र। प्राथमिक विद्यालय चेरोबस्ती, चोपन सोनभद्र में श्रावण मास के पवित्र महीने में तीसरे सोमवार को श्रावण महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। बच्चों के कौशल विकास के तहत विद्यालय स्तरीय हस्तशिल्प कला के अंतर्गत मिट्टी से खिलौने बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने प्रतिभाग किया और मिट्टी की सहायता से बहुत ही सुंदर- सुंदर खिलौने व शिवलिंग बनाएं। इस प्रतियोगिता में रोहित और गौरव को प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान पूर्णिमा और तृतीय स्थान साजन को प्राप्त हुआ। जिनको एसएमसी अध्यक्ष और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका द्वारा सम्मानित किया गया एवं समस्त सहभागी बच्चों को काॅपी-पेंसिल देकर प्रोत्साहित किया गया। बच्चों द्वारा बनाए गए शिवलिंग का विद्यालय के सभी बच्चों और शिक्षिकाओं ने मिलकर जलाभिषेक किया और पूजा अर्चना किया और बच्चों को भगवान शिव जी और सावन मास के विषय में बताया गया। तत्पश्चात लड़के और लड़कियों ने मिलकर एक दूसरे को मेहंदी लगाई और झूला झूले। इस दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जरीना बानो, सहायक अध्यापिका वर्षा वर्मा, श्वेता सिंह, एसएमसी अध्यक्ष श्रीमती गीता देवी, एसएमसी सदस्य गुड्डी, कृष्णावती, अर्जुन उपस्थित रहें।

ये भी पढ़िए