हर्सो उल्लास के साथ मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव निकाली गई डोल यात्रा

(राहुल गुप्ता)अदलहाट मिर्ज़ापुर । स्थानीय थाना अंतर्गत प्राचीन शिव मंदिर गरौडी शिवाला पर, अदलहाट बाजार, गरौडी , अदलहाट थाना परिसर में हर्सो उल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया । और देवी जागरण कराया गया जहाँ पर दर्शकों ने बारिश के पानी मे भीगते हुए देवी जागरण का लुप्त उठाया । क्षेत्र में ग्राम सभा गरौडी से ग्राम सभा के सहयोग से भगवान श्री कृष्ण जी का तीन डोल गाजे बाजे, ढोल नगाड़ा, के साथ निकाला जाता है जो गांव का भ्रमण करते हुए प्राचीन शिव मंदिर शिवाला पर आता है वही अदलहाट बाजार राधा कृष्ण मंदिर से भी भगवान श्री कृष्ण का डोल सस्त बाजार वासियो के मदद से निकाला जाता है जो बाजार भ्रमण कराते हुए प्राचीन शिव मंदिर शिवाला पर आता है , वहाँ पर जलपान करने के बाद अपने अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया जाता है।

ये भी पढ़िए