
सोनभद्र : पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थ/शराब तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीव कटियार के निर्देशन में थाना मांची पुलिस की टीम द्वारा तेनूडाही मोड़ मांची से एक अदद मोटरसाइकिल संख्या- UP 70 GC 7942 से 02 गांजा तस्करों को 12 किलो 170 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । पूछताछ करने पर तस्करों द्वारा बताया गया कि हम लोग गांजा बिहार से खरीदकर प्रयागराज में ले जाकर बेच देते है । इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मांची पर मु0अ0सं0-51/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।