सर्पदंश से किशोरी की इलाज के दौरान मौत

दुद्धी /सोनभद्र|विंढमगंज थाना क्षेत्र के जोरुखाड़ गांव में नदी से पानी लेने गई एक बच्ची को सर्प ने काट लिया, जिससे इलाज के दौरान मौत उसकी हो गई है जानकारी के अनुसार 12 वर्षीय आरती कुमारी विष्णुधारी निवासी जोरुखाड़ को गुरुवार की शाम तकरीबन 5 बजे एक विषैले सर्प ने काट लिया। परिजनों का इसका पता चलते ही पहले वे झाड़फूंक करवाने ले गए इसके बाद गुरुवार की देर रात्रि तकरीबन 11 बजे दुद्धी सीएचसी में इलाज हेतु भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान शुक्रवार की सुबह तकरीबन 6 बजे आरती की मौत हो गई । सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भेज दिया है| बच्ची के मरने से परिजनों में कोहराम मच गया है|

ये भी पढ़िए