
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरपुरा गांव में आज शनिवार की सुबह करीब 9 बजे सर्पदंश से एक किशोर अचेत हो गया । जानकारी के अनुसार महबूब आलम 12 पुत्र सफ़ाक़त अली निवासी हरपुरा अपने खेत के पास लगा हुआ समरसेबल देखने गया था की अचानक एक सर्प ने काट लिया। जिससे किशोर महबूब अचेत हो गया । अचेतावस्था में आनन फानन में इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी लाया गया जहाँ इलाज चल रहा है ।