
(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । विंढमगंज थाना क्षेत्र के पकरी गांव में खाद लेने जा रही महिला सर्पदंश की शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार शांति देवी 50 पत्नी मानदेव निवासी पकरी से महुली बाजार में खाद लेने जा रही थी कि रास्ते मे एक सर्प ने पैर में काट लिया। जिससे विवाहिता महिला अचेत हो गई। अचेतावस्था में आनन फानन में परिजनों ने इलाज हेतु दुद्धी सीएचसी मे भर्ती कराया। जहाँ इलाज चल रहा है।