
गांव में दहशत का माहौल सुरक्षा की दृष्टि से घटनास्थल पर तैनात रही पुलिस और पहुंचे क्षेत्राधिकारी
(मदन मोहन)नौगढ़ चंदौली : बीती रात मकान बनाने के विवाद को लेकर नाती संतोष और बेटा रविंद्र व पत्नी ने मिलकर 65 वर्षीय फुलवंती पत्नी राम अवध यादव की हत्या आपको बता दें कि यह विवाद दो सगे भाइयों मैं काफी पुराना चल रहा था जिसमें राम अवध के बड़े बेटे कन्हैया यादव वह बेटा रविंद्र बात बात में लेकर आपस में लड़ते झगड़ते रहते थे उस प्रकरण में रविंद्र के पुत्र संतोष रविंद्र की पत्नी बात बात में वृद्ध माता-पिता को मारने पीटने लगते थे मार डालने की बार बार धमकी देते भी थे कारण यह कि राम अवध के बड़े बेटे कन्हैया का बड़ा बेटा पिंटू के साथ रहते थे पिंटू अपनी दादी और दादा को अपने करता था पिंटू को आवास मिलने पर वह अपने हिस्से की जमीन पर मकान बना रहा था मकान पर काम चल रहा था किन्ही कारणों से रात देर तक काम चला जिसका विरोध मृतक का छोटा बेटा और नाती बहू ने करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए मारपीट के दौरान फूलमती बेहोश होकर गिर पड़ी इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस बल पहुंच गया और अस्पताल एंबुलेंस सेवा के साथ भेज दिया लेकिन अस्पताल पहुंचते ही फूलमती ने दम तोड़ दिया पिंटू यादव ने संतोष पुत्र रविंद्र, भगवंती देवी पत्नी रविंद्र, रविंद्र पुत्र राम अवध के ऊपर मुकदमा दर्ज करने की अपील की। जबकि राम अवध अपने दोनों बेटों को पूरी जमीन आधे आधे बांट दिया था राम अवध ने क्षेत्राधिकारी कृष्ण मुरारी के सामने पीड़ा बताते हुए कहा कि साहब मेरी जान की भी रक्षा आप करें वह अभी धमकी देकर गया है कि यदि कोई कानूनी कार्रवाई हम पर होती है तो छुट कर आने के बाद तुम्हें भी मार देंगे वही पिंटू यादव ने भी यह बात कही कि यदि मेरे प्रार्थना पत्र पर थानाध्यक्ष चकरघट्टा और चौकी प्रभारी संज्ञान लिए होते तो तो शायद मेरी दादी का देहांत नहीं हुआ होता। मेरे प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं की गई उनका मनोबल बढ़ता गया और यह घटना को अंजाम मिला इस घटना से लोगों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है परिवार में शांति का माहौल बना रहे इसके लिए मध्य रात्रि से लेकर अब तक पुलिस व पीएसी बल तैनात रही।