प्रथम पुण्यतिथि पर याद किए गए धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव

(अजीत कुमार)

म्योरपुर-सोनभद्र।सपा पार्टी के संस्थापक, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व० मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को म्योरपुर पंचायत भवन पर कार्यक्रम आयोजित कर दो मिनट का मौन रख श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें याद किया।इस दौरान वक्ताओं ने नेताजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए।जिला पंचायत सदस्य सुषमा सिंह व प्रधान संघ अध्यक्ष प्रेमचंद यादव ने कहा कि नेताजी ने हमेशा ही शोषित,गरीब, किसान ,मजदूरों के हितों की चिंता की है उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में जमीनी स्तर पर संघर्ष किया और यूपी के तीन बार मुख्यमंत्री बने। देश के रक्षामंत्री बनकर शहीदों को सम्मान दिया, उनके परिवारों को शहीद सैनिकों के शव दिलाने के लिए क्रांतिकारी निर्णय लिया और देश की रक्षा के लिए सीमाओं को मजबूत दी। आज देश में उनके जैसे धरतीपुत्र की राजनीतिक स्तर पर बहुत आवश्यकता है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वो दिन रात मेहनत करें और लोकसभा चुनाव में अखिलेश यादव के हाथों को मजबूती प्रदान करें,यही नेता जी के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस दौरान अनवर अली, बुद्धि नारायण यादव,संतकुमार यादव,मनीष यादव सहित तमाम सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

ये भी पढ़िए