बभनी में बेटे ने शादी से किया इंकार तो पिता ने कर दी हत्या

सोनभद्र : बभनी में एक बेटे ने शादी करने से इंकार कर दिया तो गुस्साए पिता ने उसकी हत्या कर दी। बेटे की हत्या करने के बाद उसका पिता घर से फरार हो गया है। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पिता द्वारा बेटे की हत्या किए जाने के बाद घर पर मातम पसरा हुआ है। इस मामले में मृत युवक की मां द्वारा अपने ही पति के ऊपर बेटे की हत्या किए जाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस हत्यारोपी पिता की तलाश में जुटी हुई है।

यह घटना सोनभद्र जनपद के बभनी थाना अंतर्गत मचबंधवा गांव की है। गांव में चतुर बिहारी नामक एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ रहता है। सोमवार शाम उसका 22 वर्षीय बेटा अरविंद कुमार खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने के लिए चला गया था।

सायं चार बजे चतुर बिहारी भी उसके कमरे में पहुंचा और बेटे से उसकी शादी करने के बारे में बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान बेटे ने कहा कि जब तक वह कोई काम धाम नहीं सीख लेता है तब तक वह शादी नहीं करेगा। बेटा शादी करने से इनकार करता रहा जबकि पिता उसकी शादी कराने की बात पर अड़ गया।

इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी होने लगी, जिससे चतुर बिहारी को गुस्सा आ गया। गुस्साए चतुर बिहारी ने कमरे में ही रखे गए लोहे के सब्बल को उठाया और बेटे के ऊपर वार कर दिया। एक के बाद एक कई प्रहार किए जाने के चलते अरविंद चारपाई पर ही ढेर हो गया।

शोर सुनकर मृतक की मां मानकुंवर कमरे में पहुंची तो खून में सने बेटे को देखकर वह दहाड़ मारकर होने लगी। शोर सुनकर पास पड़ोस के लोग भी उसके घर पहुंचे इस दौरान चतुर बिहारी वहां से फरार हो गया। पड़ोसी अरविंद को एक अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पिता द्वारा अपने ही बेटे की हत्या किए जाने की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सुरेंद्र चंद्र द्विवेदी के साथ ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंच गई। इस बारे में थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मृतका की मां की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़िए