
सोनभद्र। करमा थाना क्षेत्र के सिरसिया ठकुराई ग्राम पंचायत के खर्रा गोपालपुर टोला में गुरुवार की रात 20 हजार रूपये के बकाये के विवाद में एक युवक की कुछ लोगो ने गोली मारकर हत्या कर दी । युवक को कनपटी से सटाकर गोली मारी गई। इससे खोपड़ी में सुराख हो गया। देर रात परिवार वालों को घटना की जानकारी मिली तो परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक का शव घर आते ही भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। ग्रामीणों ने करमा पुलिस को घटना की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और महकमे के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मृतक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की धर पकड़ में पुलिस जुट गयी। जानकारी के अनुसार करमा थाना क्षेत्र के खर्रा गोपालपुर बस्ती निवासी राम सजीवन चौहान 28 वर्ष पुत्र रामा चौहान दूध बेचकर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक के परिजनों की माने तो गुरुवार की देर शाम लगभग 6 बजे राम सजीवन के मोबाइल पर किसी का फोनों आया था और वह घर से निकल गया। इस दौरान देर शाम 7 बजे के आसपास राम सजीवन के मोबाइल से मृतक के मुहल्ले के ही एक व्यक्ति के मोबाइल पर फोन आया कि राम सजीवन की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उसने तत्काल मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। घटना की जानकारी होते मौके पर भारी पुलिस बल और पुलिस अधीक्षक भी पहुंचे और परिजनों को इस मामले में न्याय का भरोसा दिलाया भाई पुलिस ने सबको कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुक्रवार कि सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम हाउस पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। परिजनों की मांग है कि इस मामले में जान के बदले जान और गोली के बदले गोली चाहिए। पैसा मांगना गुनाह था अगर हमने पैसा दिया तो हम नहीं मांगे तो कौन मांगेगा। वहीं इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि करमा थाना क्षेत्र के खर्रा गोपालपुर में राम सजीवन की गोली मार कर हत्या की सूचना मिली। मामले में पुलिस ने मृतक के पिता के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया और आरोपी पंकज सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर जंगल से असलहा बरामद कर लिया है। पुलिस इस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।