
(रँगेश सिंह)सोनभद्र। खनिज पदार्थों के परिवहन का अवैध रूप से कूटरचित जाली ई-प्रपत्र (ई फार्म सी, एमएम बगैरह परिवहन परमिट/प्रपत्र) तैयार कर लोड वाहनों को अवैध रूप से परिवहन कराने वाले गिरोह के 05 सदस्यों को ओबरा पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 18 आईएसटीपी, म0प्र0 , 02 लैपटाँप,02 प्रिन्टर,03 जिल्द जीएसटी, इनवाइस रसीद , 05 मोबाइल व 02 मो0सा0 व 148100 रुपये नगद बरामद करने में पुलिस ने सफलता हासिल किया।
जनपद सोनभद्र में लगातर अवैध खनन व परिवहन का मामला देखने को मिलता रहता है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभी कुछ दिनो पहले ओभरलोडिंग व अवैध परिवहन पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश अधिकारीयों को दिए थे। ऐसे में सोनभद्र पुलिस लगातार अवैध परिवहन व ओभरलोडिंग के खिलाफ़ आभियान चला रही है।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डा0 यशवीर सिंह ने अवैध परिवहन व अवैध खनन और खनन के नाम पर अवैध रुप से परमिट जारी कर सरकार को चुना लगाने वाले व फर्जी कूटरचित दस्तावेजो का प्रयोग कर गलत ढंग से आई.एस.टी.पी. बनाकर वाहनो का इनवाइस जारी करने तथा वाहनो को कर से बचाने के लिए बिना किसी भुगतान के पास कराने वाले गिरोह के गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर जिला पंचायत बैरियर ओबरा से दो आरोपियों को गिरफ़्तार करने में सफलता हासिल किया।
पुलिस ने उनके कब्जे से 08 फर्जी कूटरचित आई.एस.टी.पी. मध्य प्रदेश के नाम की (परिवहन प्रपत्र/परिमिट) बरामद किया गया। वही गिरोह के अन्य तीन सदस्यों को डाला बारी में एक कमरे से कम्प्यूटर पर कार्य करते हुए समय गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 10 फर्जी कूटरचित आई.एस.टी.पी. मध्य प्रदेश के नाम की (परिवहन प्रपत्र/परिमिट), 02 लैपटाँप, 02 प्रिन्टर,03 जिल्द जीएसटी, इनवाइस रसीद व 05 मोबाइल व 1,48100 रुपये नगद बरामद किया गया । कम्प्यूटरों व लैपटाप में विभिन्न वाहनों के मध्य प्रदेश के फर्जी कूट रचित आई.एस.टी.पी. परमिट बनाने के फोल्डर मौजूद थे । पांचों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेजा गया ।
इससे पूर्व दिनांक 30.10.2023 को इसी प्रकार फर्जी प्रपत्र पर उप खनिज गिट्टी का परिवहन करते हुए वाहन ट्रक संख्या BR 45 GB 1053 लोढ़ी प्रवर्तन बैरियर पर पकड़ी गयी थी। इस सम्बन्ध में बिल्ली मारकुण्डी स्थित खनिज भण्डारण स्थल की अनुज्ञप्ति धारिका उर्मिला सिंह निवासिनी ओबरा द्वारा थाना ओबरा पर उनकी फर्म मेसर्स उर्मिला स्टोन क्रेसिंग कम्पनी के नाम का फर्जी परिवहन प्रपत्र का उक्त वाहन द्वारा प्रयोग में लाने के सम्बन्ध में थाना ओबरा पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
वही इस मामले में एएसपी कालू सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी व बरामदगी से फर्जी परिवहन परमिट व प्रपत्र पर वाहनों के पास कराने के गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध गैंगेस्टर की कार्यवाही किया जायेगा तथा इस प्रकार के अवैध क्रियाकलाप से अर्जित अवैध सम्पत्ति को चिन्हित कर उसके जब्तीकरण की कार्यवाही भी की जायेगी। वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्यवाही की जा रही है।
कालू सिंह एएसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि उनका मुख्य व्यक्ति व गैंग लीडर मध्य प्रदेश का शिवम दूबे है। जिससे वे लोग मध्य प्रदेश का परमिट आईडी पासवर्ड लेकर धोखाधड़ी व कूटरचना कर मध्य प्रदेश के नाम का बनाकर बेचते हैं और वाहन स्वामियों को विश्वास में लेकर आई.एस.टी.पी. परमिट के माध्यम से वाहन पास कराते हैं। जो परमिट सोनभद्र में ऊँचे दर/रेट पर मिलता है वह मध्य प्रदेश का 160 रुपये की दर से कुछ अधिक रुपये देकर शिवम दुबे के माध्यम से मिलकर फर्जी कूटरचना कर बनाते हैं।