
सोनभद्र : जिले की सर्विलांस टीम को मिली बड़ी कामयाबी। अलग अलग इलाकों से गायब हुए मल्टीमीडिया मोबाइल फोन को सर्विलांस टीम ने बरामद किया। टीम द्वारा खोये हुए 52 कीमती मल्टीमीडिया मोबाइल सेट बरामद करने में सफलता हासिल किया। इन मोबाइल फोन सेट की कुल कीमत लगभग 07 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले का खुलासा सोनभद्र एसपी डा0 यशवीर सिंह द्वारा किया गया।
आज पुलिस लाइन सभागार में सोनभद्र एसपी डॉ0 यशवीर सिंह ने खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में अलग अलग थाना क्षेत्रों से खोये/गिरने से सम्बन्धित मोबाइल सेट की बरामदगी करने के लिए क्षेत्राधिकारी अपराध संजीव कटियार के नेतृत्व में सर्विलांस सेल ने एक मोबाइल रिकवरी सेल का गठन कर आवश्यक कार्यवाही करने के लिए व्यापक आभियान चलाया। वही सर्विलांस शाखा द्वारा कठिन परिश्रम करते हुए 52 मल्टीमीडिया मोबाइल सेटो को बरामद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की। जिनकी कुल कीमत लगभग 07 लाख रुपये बताई जा रही है। बरामद मोबाइल सेटो को उनके स्वामिय़ों को सुपुर्द किया गया।