उतरप्रदेश सरकार के द्वारा बिजली विभाग के ट्रेड यूनियन, अभियंता संघ, जूनियर इंजीनियर व सविंदा कर्मियों के उत्पीड़न को लेकर सोनभद्र कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस पार्टी के नवागत अध्यक्ष अजय राय जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया

(रँगेश सिंह)सोनभद्र : के महासचिव बृजेश तिवारी एवं इंटक के जिला अध्यक्ष हरदेव नारायण तिवारी , वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश द्विवेदी ने संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश बिजली विभाग के ट्रेड यूनियन , अभियंता संघ , जूनियर इंजीनियर तथा उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन के नेताओं व संविदा कर्मियों के ऊपर हो रहे उत्पीड़न की कार्रवाई को तत्काल समाप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के नवागत अध्यक्ष मा. अजय राय जी को पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया |
बृजेश तिवारी ने कहा कि दिनांक ३ दिसंबर २०२२ को शासन एवं पावर कारपोरेशन के अध्यक्ष तथा विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बीच हुए समझौते का पालन न किए जाने के कारण कर्मचारियों को हड़ताल पर जाना पड़ा |
हड़ताल के बाद ऊर्जा मंत्री महोदय ने साफ साफ कहा गया की हड़ताल वापस लेने पर किसी भी कर्मचारी एवम नेताओं के ऊपर बिना किसी कार्यवाही के काम पर वापस लिया जाएगा और हड़ताल वापस ले ली गई
बावजूद इसके प्रबंधन एवं शासन ने समझौते का पालन न करके अपने प्रदेश के यूनियन के 117 नेताओं को निलंबित कर दिया  तथा लगभग 4000 संविदा कर्मचारी की सेवा समाप्त कर दी गई
बृजेश तिवारी ने कहा कि आज विद्युत कर्मचारियों एवम संविदा कर्मियों के सामने अपने परिवार का भरण पोषण करने की समस्या खड़ी हो गई है वो अपने बच्चों को शिक्षा व चिकित्सा भी नहीं दे पा रहे है
इस संबंध में प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी ने माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार एवं ऊर्जा मंत्री को पत्र देकर अनुरोध किया है कि बिजली कर्मचारियो के निलंबन एवं संविदा कर्मचारियों को सेवा में वापस लिया जाए |
प्रदेश अध्यक्ष महोदय ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही पार्टी कार्यालय से पत्र जारी किया | शपथ ग्रहण करने के बाद प्रदेश अध्यक्ष की कलम से यह पहला पत्र बिजली कर्मचारियों के संबंध में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को भेजा गया एवम विश्वास दिलाया गया की विद्युत कर्मचारियों को न्याय दिलाया जायेगा।

ये भी पढ़िए