सोनु रंगसाज ने असहाय महिला को रक्तदान कर बचाया जान

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । आज बृहस्पतिवार को दुध्दी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे एक महिला जिसका हीमोग्लोबिन 3.5 था और आंतरिक बीमारी का ऑपरेशन कराना था ब्लड के अभाव मे इधर उधर भटक रहीं थीं और जब उन्हें पता चला की दुध्दी मे एक ब्लड डोनेट नाम के ग्रुप चलता है तब महिला ने ब्लड डोनेट ग्रुप के सदस्य अजय यादव से संपर्क की फिर अजय के द्वारा अफसार अहमद को पता चला फिर दोनों लोगों ने मिलकर रक्तविर की तलाश जारी कर दिए तब एक रक्तविर सोनू रंगसाज ने आकर उस महिला को रक्तदान किए और उनका ऑपरेशन की तैयारी जारी हुआ |

ये भी पढ़िए