
मीरजापुर। एक्सिस बैंक के पास 35 लाख रूपये की लूट और गार्ड की हत्या में शामिल असलहाधारी बदमाशो की गिरफ्तारी की माॅग समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी ने की है। जिलाध्यक्ष श्री चौधरी बुधवार को मृतक गार्ड जयसिंह के घर चील्ह पहुॅचकर शोक संतप्त परिवार के साथ शोक संवेदना व्यक्त की और ढाढ़स बधाया। गार्ड स्व0 जयसिह अपने माता-पिता के एकलौटे संतान थे उनकी पत्नी सचिता देवी को दो नाबालिक बेटिया है, आदिति 6 वर्ष, माही 5 वर्ष। मण्डलीय अस्पताल के ट्रामा सेटर पहुॅचकर गोली लगने से घायल बहादुर लाल गौड़, अखिलेश कुमार सिंह व रजनीश मौर्या से मिलकर इलाज के बारे में जानकरी लीे। श्री चौधरी ने कहा कि परिजनो की आर्थिक स्थिति खराब है मृतक के परिजनो को मुआवाजा व घायलो को आर्थिक सहायता दी जाय। उन्होने लगे हाथ भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार में व्यापारी, किसान, छात्र, नौजवान, आम आदमी सुरक्षित नहीं है। आये दिन हो रही हत्याओ, लूटपाट से जनता परेशान है। उन्होने कहा कि बदमाशो को तत्काल गिरफ्तार किया जाय। प्रतिनिधिमण्डल में:- जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी, जिला उपाध्यक्ष आरिफ खान, नगर विधानसभा अध्यक्ष सत्यप्रकाश यादव, ब्लाक अध्यक्ष कोन राममिलन यादव, रामगोपाल बिन्द, अनीस खान, नवाज अहमद आदि शामिल थे।