सपा जिलाध्यक्ष ने मतगणना में हुए बवाल को प्रशासन की विफलता व मिलीभगत का आरोप लगाया

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र । सहकारी क्रय विक्रय समिति दुद्धी के डायरेक्टर के चुनाव में मतगणना के दौरान हुए हंगामा को लेकर दुद्धी क़स्बा स्थित विधान सभा कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम निहोर यादव ने प्रेस कांफ्रेंस कर हार की डर से बीजेपी कार्यकर्ताओं कुत्सित प्रयास बताया है |
उन्होंने पूरे घटना क्रम में प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लागया है उन्होंने कहा कि सत्ता दल जब हारने लगी तो ऐसा कुचक्र रचा और मतगणना प्रभावित की,कहा कि आज के आज अगर मतगणना पूरी नही हुई तो वे और उनकी पार्टी सड़क पर आंदोलन को बाध्य होगी| समाजवादी पार्टी के अधिवक्ता प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष रामलोचन तिवारी ने कहा कि यह सीधा सीधा लोकतंत्र का हनन है अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बचे मतों की मतगणना पारदर्शिता पूर्वक नही करायी जाएगी तो वे हाइकोर्ट जाएंगे ,और संलिप्त सभी लोगों को पार्टी बनाएंगे|उधर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह बबलू ने कहा कि मतपत्रों को फाड़ने का काम सपाइयों ने किया है क्योंकि उन्हें अंदेशा था कि बचे पेटिकाओ में बीजेपी के ज्यादा मत पड़े है और हार के डर से सपाइयों ने बवाल खड़ा किया|

ये भी पढ़िए