12 में 8 उम्मीदवार चुने जाने से सपाइयों हर्ष ,9 संस्थागत पद में 8 पर मारी बाज़ी

(प्रमोद कुमार)दुद्धी सोनभद्र। आज सोमवार को डीसीएफ ( दुद्धी सहकारी फेडरेशन) डायरेक्टर पद के चुनाव में 12 में 8 सपा समर्थित उम्मीदवारों के चयन हो जाने से सपाइयों में हर्ष है | विजयी उम्मीदवारों की घोषणा होते है सपाइयों ने विजयी उम्मीदवारों को फूल मालाओं से लाद दिया और बधाइयां दी| सपा नेता जिला पंचायत सदस्य जुबेर आलम व जगदीश यादव ने संयुक्त रूप से बताया कि दुद्धी संस्थागत से सूर्यमणि यादव , हरिहर साव , मुजीब अहमद , दिलीप कुमार यादव ,रईसा खातून व म्योरपुर संस्थागत से अयोध्या प्रसाद गोंड़ विजयी हुए वहीं बभनी से संस्थागत राम आधार यादव , रीता देवी निर्विरोध चुने गए|
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी अवधनारायण यादव ,नकछेदी यादव ,विधान सभा अध्यक्ष शेकरार अहमद , अविनाश यादव, गौस मोहम्मद खान ,दिनेश यादव , राम नारायण सिंह गोंड ,अवधेश यादव ,अवधेश मिश्रा ,प्रेम सागर पाण्डे ,परमेश्वर यादव , रामध्यान कुशवाहा ,अजय यादव ,अभिनव जायसवाल ,दीपक जौहरी ,सत्येंद्र चौरसिया के साथ काफी संख्या में सपाजन मौजूद रहें|

ये भी पढ़िए