लूट व हत्या की खुलासे को लेकर सड़क पर उतरी सपा

प्रदर्शन कर बोले- खुलासा नहीं हुआ तो होगा आन्दोलन

(अनीश वहां)मीरजापुर। कैश वाहन लूट के गार्ड की हत्या की खुलासे की माॅग को लेकर समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय लोहियाट्रस्ट भवन से पैदल मार्च कर गुरूवार को कलेक्ट्रेट पहुॅचकर जोरदार प्रदर्शन व नारेबाजी कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित माॅगपत्र जिलाधिकारी को सौपा गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार योगी के नेतृत्व में तब से पूरे प्रदेश की कानून व्यवस्था बदहाल हो चुकी है। प्रदेश में जगलराज कायम हो चुका है। इसका जीता जागता उदाहरण है जनपद में दिनदहाड़े असलहाधारी बदमाशो ने गार्ड को गोली मारकर हत्या करना और कैश वाहन से कैश बाक्स लूट कर भाग जाना है। 48 घंटा बीतने को है लेकिन प्रशासन बदमाशो को पकड़ने मे नाकाम साबित हो रहा है। उन्होने कहा कि जल्द से जल्द खुलासा नहीं किया गया तो समाजवादी पार्टी जनपद मे एक बड़ा खड़ा करेगी। उन्होने कहा कि गार्ड जयसिंह का परिवार आर्थिक तंगी से परेशान है उस परिवार को शासन प्रशासन को चाहिए आर्थिक मुआवजा व घायलो को आर्थिक सहयोग देने का काम करें। उन्होने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था एकदम बिगड़ गई है आये दिन लूट व हत्या की घटनाएं हो रही है। ऐसी सरकार को उखाड़ फेकने के लिए सड़क पर उतर गई है।
प्रदर्शन में पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, अशोक यादव, पूर्व सांसद लालचन्द कोल, पूर्व विधायक राजेन्द्र सिंह पटेल, सुरेन्द्र सिंह पटेल, संजय यादव, राजेश भारतीय, रामगोपाल बिन्द, स्वामी शरण दूबे, रामजी मौर्या, आदर्श यादव, सुनील सिंह पटेल, राणा प्रताप सिंह, झल्लू यादव, सोकिम अहमद, सत्यप्रकाश यादव, दिनेश यादव, सूर्यकान्त सिंह पटेल, परवीन बानो, शीला गौड़, राममिलन यादव, चन्दन पटेल, कन्हैया यादव, सियाराम जैसल, मुकुन्द यादव, हरिशंकर यादव, चन्दन यादव, शिवनारायण बिन्द, दिलीप गुप्ता, मेवालाल प्रजापति, नागेन्द्र तिवारी, बलराम यादव, बब्बू चमार, संग्राम बिन्द, विमलावती विश्वकर्मा, धीरज त्रिपाठी, कासिम अली, शकील अहमद, अर्जुन यादव, विजय पटेल, विरेन्द्र यादव आदि शामिल थे।

ये भी पढ़िए