
(कमलेश पाठक)मीरजापुर के तहसील सभागार चुनार मिर्जापुर में भारतीय किसान यूनियन जनपद मिर्जापुर के कंचन सिंह फौजी जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी के निर्देश पर अपर जिलाधिकारी वित्त शिव प्रताप शुक्ला जी और उप जिलाधिकारी चुनार नवनीत सेहारा जी के साथ विशेष बैठक हुई जिसमें किसानों की प्रमुख समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए वार्ता की किसानों ने कहा के 2022 में खरीफ की फसल का सूखे से प्रभावित फसल बीमा का लाभ नहीं मिला है केवल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र को ही मिला जबकि किसानों के खाते से बीमा की राशि काट ली गई है, उन्होंने बताया कि एलडीएम को निर्देशित कर बैंकों से डाटा उपलब्ध कराया जा रहा है कि जिस किसान का बीमा की राशि काटी है क्या उनको लाभ मिला है कि नहीं डाटा उपलब्ध होने के उपरांत बीमा कंपनियों को निर्देशित कर फसल बीमा का लाभ दिलाया जाएगा, जनपद को खरीफ वर्ष 2023 को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, प्रदेश महासचिव प्रहलाद सिंह ने कहा कि ब्लॉक जमालपुर मे घरवाह पावर हाउस पर ओवरलोड की समस्या से निजात के लिए 4 सितंबर को पंचायत हुई जिसमें मौके पर उपस्थित विद्युत विभाग के अधिकारी, उप जिला अधिकारी के साथ पंचायतन यह तय हुआ था कि 20 सितंबर तक क्षमता वृद्धि कर दी जाएगी, और किसानों को 16 से 18 घंटे बिजली दी जाएगी ,जिस पर अपर जिलाधिकारी जी ने आस्वस्थ किया कि इस मुद्दे को हाई लेवल पर पहुंचा दिया गया है और जिलाधिकारी महोदया भी लगी हुई है कि वहां जल्द से जल्द ट्रांसफार्मर को लगा दिया जाएगा,
जिलाध्यक्ष महोदय ने टोल प्लाजा के मुद्दे को भी उठाया कि जिलाधिकारी महोदया के आदेश का अवहेलना करते हुए वसूली का क्रम जारी है इसको तत्काल हटाया जाए, जिस पर उन्होंने अस्वस्थ किया कि यह टोल प्लाजा का संपूर्ण मामला संज्ञान में है और उस पर कार्यवाही चल रही है। इस बैठक में मंडल अध्यक्ष विंध्याचल अनिल सिंह, जिला कोषाध्यक्ष स्वामी दयाल सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवधेश नारायण सिंह, पूर्वांचल सदस्य रामसूरत सिंह, राम सिंगार सिंह,जिला सचिव विश्वनाथ सिंह ,पंचम सिंह ,धर्मेंद्र सिंह जिला मीडिया प्रभारी, रामबृक्ष सिंह तहसील अध्यक्ष चुनार, ब्लॉक उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, विजय कुमार मौर्य, राजकुमार मौर्य, दौलत सिंह।