तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई एक व्यक्ति की मौत 5 अन्य गंभीर रूप से घायल

मिर्जापुर : में आज दिनांक 20 जून 2030 को रात्रि में लगभग 9:30 के करीब मिर्जापुर से सोनभद्र की तरफ जा रही हैं एक तेज रफ्तार कार की पेड़ से टकराने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घटना जनपद मिर्जापुर के थाना मड़िहान क्षेत्र के दाती गांव के पास हुआ जानकारी लेने पर पता चला कि फोर व्हीलर में सवार 6 लोग जो कि सोनभद्र से कानपुर दवा लेने के लिए गए थे और वापस आते समय मिर्जापुर से होते हुए सोनभद्र के लिए निकले थे रात्रि में लगभग 9:30 के करीब जब यह लोग थाना मड़िहान क्षेत्र के दाती गांव के पास पहुंचे तो रात का अंधेरा होने के कारण तेज रफ्तार कार पेड़ से जाकर टकरा गई जिसमें कार में सवार 6 लोगों में से महबूब खान पुत्र अब्दुल जब्बार खान निवासी शाहगंज थाना शाहगंज उम्र लगभग 65 वर्ष जीनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई और गंभीर रूप से घायलों में हाफिज शरीफ अहमद पुत्र हाजी इब्राहिम खान निवासी खैराई थाना पगिया उम्र 32 वर्ष जिसको वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, अशरफ पुत्र अज्ञात निवासी ओबरा 62 वर्षीय जो कि गंभीर रूप से घायल हुए, दानिश रजा पुत्र महबूब खान उम्र 27 वर्ष

निवासी शाहगंज, महफूज खान पुत्र मकबूल खान 30 वर्षीय निवासी शाहगंज, मकबूल खान पुत्र स्वर्गीय जब्बार खान उम्र 45 वर्षीय निवासी शाहगंज, सभी को गंभीर रूप से चोट आने के कारण मड़िहान सीएससी से मिर्जापुर के जिला मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर किया गया जिला अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है वही यह घटना होने पर सोनभद्र निवासी वकील खान पुत्र इब्राहिम खान के द्वारा मिर्जापुर के पत्रकार अहिंसा एक्सप्रेस न्यूज़ हिंदी समाचार पत्र के मंडल ब्यूरो चीफ तौसीफ अहमद को दी गई जिस पर तत्परता दिखाते हुए पत्रकार तौसीफ अहमद के द्वारा लालगंज क्षेत्राधिकारी मंजरी राव वह सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी को फोन किया गया और घटना के बारे में बताया गया वहीं थाना मड़िहान प्रभारी को भी पत्रकार के द्वारा सूचना दी गई जिस पर तत्परता दिखाते हुए थाना प्रभारी के द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को तत्काल मड़िहान सीएससी ले जाएगा और मृतक व्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया वहीं मृतक और घायल व्यक्तियों के परिवार जन भी तत्काल मड़िहान सीएससी वह जनपद मिर्जापुर के ट्रामा सेंटर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़िए